लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा निर्वाचन -2024 : नारायणपुर मतदान दलों की हुई सकुशल वापसी, ईव्हीएम जमा हुए स्ट्रांग रूम, स्ट्रांग रूम हुआ सील

 

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 20 अप्रैल 2024 – बस्तर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर अजजा के तहत मतदान केन्द्रों मे से अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केन्द्रो के लिए लोकसभा निर्वाचन हेतु 16अप्रैल को मतदान दलों को हेलीकॉप्टर रवाना किया गया था, जिनकी वापसी गत 19 एवं आज 20 अप्रैल को हो गई है।

स्ट्रांग रूम के बाहर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतदान दलों से निर्वाचन संबंधी जानकारी ली गई। जिले में 127 मतदान केन्द्र बनाया गया था, जिसमें 10 संगवारी मतदान केंद्र, 05 युवा, 01 दिव्यांग और 05 आदर्श मतदान केंद्र केंद्र बनाया गया है। जिले में कुल मतदाताओं कीे संख्या 89 हजार 301 है, जिसमें से पुरुष मतदाता 42 हजार 670 और महिला मतदाता 46 हजार 628 हैं तथा अन्य 03 मतदाता हैं। जिले में 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ है,विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर से हैलिकॉप्टर से मतदान दलों की सकुशल वापसी हुई है । इसके पश्चात मतदान दलों के सभी सदस्यों द्वारा स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय पहुंच कर ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को बधाई दी।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि नरेंद्र मेश्राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि जय वटटी सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *