लोकसभा निर्वाचन 2024
कलेक्टर मांझी ने किया मतगणना स्थल के तैयारियों का निरीक्षण
न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 03 जून 2024 / लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य को सुचारू सम्पन्न करने हेतु तैयारियों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि मतगणना कार्य से संबंधित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईक्रोआब्जर्वर, एजेंट, प्रेस एवं मीडिया के आने-जाने रूट का पूर्ण व्यवस्था करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी कर्मचारी मतगणना स्थल पर सुबह 7 बजे से अपने अपने टेबल पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा, मतों की गोपनीयता भंग न हो इसके लिए मोबाईल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। पान, गुटखा, बीड़ी एवं अन्य मादक पदार्थ भी प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाईल ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर राउण्ड में 14 टेबल में मतों की गणना की जाएगी।
कलेक्टर श्री मांझी ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल एवं कूलर में पानी भरने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था त्रि-स्तरीय है, जिसमें पहले स्तर पर आईटीबीपी की फोर्स, द्वितीय स्तर पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं तीसरे स्तर पर जिला पुलिस बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग को ओआरएस घोल एवं अन्य दवाईयां रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कॉलेज में लगे महापुरूषों के छायाचित्रों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को आपातकाल मेडिकल कक्ष स्थापित करने तथा निर्वाचन संबंधी अधिकारी कर्मचारियों को ओआरएस पाउडर वितरण करने निर्देश दिये।
उन्होंने मतगणनाकर्मियों, सेण्ट्रल टेबिुलेशन, सिलिंग कार्य तथा स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीन लाने एवं ले जाने अन्य कार्यों के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आने-जाने तथा उनसे संबंधित कार्यों तथा प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, जनपद सीईओ एलएन पटेल, नायब तहसीलदार चिराग रामटेके, वेदप्रकाश साहू सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।