लोकसभा निर्वाचन 2024
अपर कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
मतगणना के आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
महिला महाविद्यालय और शारदा प्राथमिक विद्यालय में बनाई जाएगी पार्किंग
न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 01 जून 2024 / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के लिए स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में निर्मित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का तैयारियों की निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना की पूरी तैयारियों का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिये। अपर कलेक्टर श्री पंचभाई ने संपूर्ण स्थल का सुरक्षा के मद्देनजर बारीकी से निरीक्षण करते हुए पार्किंग स्थल दो जगह बनाये जाने के निर्देश दिये। शारदा प्राथमिक विद्यालय में काउंटिंग एजेंटो के लिए पार्किंग और पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार महिला महाविद्यालय में निर्वाचन संबंधी अधिकारी कर्मचारियों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है।
मतगणना 14 टेबल में 19 राउंड मंे संपन्न किये जाने की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम परिसर में स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक कंट्रोल यूनिट को सुव्यवस्थित रूप से पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण करते हुए मतगणना प्रेक्षक की बैठक व्यवस्था एवं काउंटिंग स्थल पर विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरीकेटिंग, गाड़ियों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने एवं मतगणना के दिवस के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार तथा मीडिया सेंटर में दो टीव्ही सेट, कम्प्यूटर नेट सहित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत सिंह मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जेएल मानकर, एसडीओ चमन ठाकुर, जनपद सीईओ एलएन पटेल सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।