कोंडागांव। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5-6 महीने से आरोपी धरमु राम शोरी पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था. साथ ही आरोपी ने किसी को ना बताने से धमकी दी थी. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। एसपी के निर्देशानुसार थाना माकड़ी से टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. इस दौरान ग्राम कावरा में घेराबंदी कर आरोपी धरमु राम शोरी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिह सोरी और सहायक उपनिरीक राकेश भोयर, प्रधान आरक्षक मोनाराम मंडावी, मुख्य प्रधान आरक्षक सुरूज कुमेटी, आरक्षक केमेन्द्र उइके, योगेन्द्र ध्रुव और मनेश मंडावी शामिल रहे।
Related Articles
चिटफंड कंपनियों के फरार डॉयरेक्टरों की हुई
दुर्ग। चिटफंड कंपनियों के फरार डॉयरेक्टरों की गिरफ्तारी और चल/अचल सम्पत्ति की नीलामी कर निवेशकों को राशि वापस दिलाए जाने के सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अब दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वहीं अब लगभग 10 हजार से अधिक निवेशकों को उनके मेहनत का पैसा वापस मिलने का रास्ता भी […]
सायबर सेल नारायणपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाया गया अभियान “अर्पण”, 05 लाख से अधिक के 31 नग मोबाईल बरामद कर मोबाईल स्वामियों को लौटाया गया, 14 मामलों में लगभग 4 लाख 74 हजार की राशि खाताधारको को वापस लौटाये गये, सायबर फ्राड (अकाउण्ट से रूपये धोखाधडी) के 42 प्रकरणों में प्रार्थियों के 10 लाख तक की राशि कराई गई होल्ड
सायबर सेल नारायणपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाया गया अभियान “अर्पण” गुम हुये मोबाईल ढुंढकर मोबाईल स्वामियों को लौटाया गया। कुल 05 लाख से अधिक के 31 नग मोबाईल किये गये बरामद। सायबर फ्राड (अकाउण्ट से रूपये धोखाधडी) के 42 प्रकरणों में प्रार्थियों के 10 लाख तक की राशि कराई गई […]
6 लाख कैश के साथ पकड़ाया बाइक सवार, बताया कहां पहुंचाता था पैसा
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@बीजापुर। नक्सलियों के 2-2 हजार रुपये के नोटों को बैंक में जमा करने आये एक नक्सली सहयोगी से पुलिस ने 6 लाख 20 हजार रुपये व नक्सल पर्चे बरामद किए हैं। सीआरपीएफ व जिला बल की संयुक्त पार्टी ने एमसीपी के दौरान यह कार्रवाई की। बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक […]