कोंडागांव। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5-6 महीने से आरोपी धरमु राम शोरी पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था. साथ ही आरोपी ने किसी को ना बताने से धमकी दी थी. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। एसपी के निर्देशानुसार थाना माकड़ी से टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. इस दौरान ग्राम कावरा में घेराबंदी कर आरोपी धरमु राम शोरी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिह सोरी और सहायक उपनिरीक राकेश भोयर, प्रधान आरक्षक मोनाराम मंडावी, मुख्य प्रधान आरक्षक सुरूज कुमेटी, आरक्षक केमेन्द्र उइके, योगेन्द्र ध्रुव और मनेश मंडावी शामिल रहे।
Related Articles
जादू-टोना के शक में ग्रामीण की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। जादू-टोना के शक में ग्रामीण की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा के पुलिस थाना कटेकल्याण अंतर्गत गुड़से गांव में मंगलवार की रात्रि ग्रामीण सुक्को कवासी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। पुलिस दल द्वारा इस […]
जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों में हत्या गांव में फैली सनसनी
जनपद पंचायत बंकावड़ के ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा ईरिकपाल में चंद्रशेखर कश्यप , योगेश कश्यप पिता शंभू नाथ कश्यप दिनाँक 11/06/2024 ज़मीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद के दौरान चंद्रशेखर कश्यप एवं योगेश कश्यप पिता सम्भूनाथ कश्यप की हत्या कर दी गई । हत्या का मुख्य आरोपी चैन सिंह गागड़े पुलिस की हिरासत […]
नारायणपुर : सर्चिंग गश्त के दौरान सुरक्षा बल पर हमला करने वाले तीन नक्सलियों पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही, डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही
सर्चिंग गश्त के दौरान सुरक्षा बल पर हमला करने वाले नक्सलियों पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही। 03 सशस्त्र माओवादियों पर कार्यवाही। माओवादियों के कब्जे से 03 भरमार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद। गिरफ्तार नक्सली कुतूल एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली। डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही। नाम आरोपी:- (1). रानू पोड़ियाम पिता लखू राम पोड़ियाम , […]