न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ धमतरी। धमतरी के कोकड़ी गांव स्थित पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के दौरान एक बच्ची बुधवार को घायल हो गई थी. इस मामले के विरोध में घटना के दूसरे दिन पत्थर खदान का ग्रामीणों ने घेराव कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में खनिज विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने पत्थर खदान को ही सील कर दिया. साथ ही खदान संचालक के खिलाफ अब खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की तैयारी है. दरअसल, ये पूरा वाकया धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के कोकड़ी गांव का है. यहां 8 साल की बच्ची बारूद ब्लास्ट में बुधवार को घायल हो गई.घायल बच्ची रागनी ध्रुव कक्षा तीसरी की छात्रा है. दोपहर लंच के बाद छात्रा अपने कक्षा से बाहर निकली थी. तभी ब्लास्ट से पत्थर छिटककर छात्रा के सिर पर आ गिरा. हादसे में छात्रा के सिर पर गंभीर चोट लगी. छात्रा को इलाज के लिए राजिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों के अनुसार स्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर पत्थर खदान है. आये दिन ब्लास्टिंग होती रहती है. गांव में स्कूल के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्र भी है. स्कूल में करीब 250 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. वहीं आंगनबाड़ी में भी बच्चों की संख्या अधिक है. बहरहाल ग्रामीणों ने पत्थर खदान को बंद करने की मांग प्रशासन से की है. देखना होगा कि प्रशासन ग्रामीणों की मांगों को कितनी गंभीरता से लेती है।