Crime

17 बैंक खातों से सटोरिए ने किए 30 करोड़ का लेन-देन, रायपुर पुलिस का खुलासा

रायपुर। सट्टा मामले में रायपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। पुलिस के अनुसार कौशल साहू ने थाना खमतराई में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह साहूपारा डंगनिया में रहती है और रोजी साहू काम करती है। मार्च 2023 में प्रार्थी के मित्र उमरा रिचा निवासी डंगनिया ने प्रार्थी को बताया कि उसके परिचित के प्रसून्न निवासी उराक को कुछ जरूरी काम से बैंक खाता लेना चाहिए, जो कुछ दिन के बैंक खाते का उपयोग करने के बाद वापस कर देगा। जिस पर प्रार्थी और युवराज साहू उरक पासुरा प्रसुन्न डे मिले जहां प्रसुन्न डेय ने प्रार्थी से कहा कि उसे निजी जरूरत के लिए कुछ दिन के लिए अपना बैंक खाता वापस लेना चाहिए जो लेन-देन होने के बाद उसे अपना खाता वापस कर देगा तथा बैंक खाते का उपयोग निजी तौर पर कोई गलत उपयोग नहीं करना होगा। जिस पर प्रार्थी उद्यमिता साहू एवं प्रसून्न डेकी की बातो में ज्ञान दिनांक 22.03. 2023 को महाराजा साहू के साथ कबीर नगर स्थित कैनरा बैंक में व्यापारी अपना खाता स्वामी और अपने बैंक का पासबुक, ए.टी.एम. उसी दिन उरकुरा के ग्राहक प्रसून्न डिया को उसके बाद से प्रार्थी का बैंक ए.टी.एम. एवं कार्ड पासबुक प्रसून्न डेयरी स्वयं का उपयोग करने लगा, इसी दौरान कुछ दिनों बाद प्रार्थी कैनरा बैंक ब्रांच कबीर नगर के ग्राहकों ने अपना खाता चेक किया तो बैंक प्रबंधक ने उनसे कहा कि उनके बैंक खाते से बहुत अधिक पैसे का लेन-देन हो रहा है। ब्लॉक कर दिया गया है. प्रार्थी को संदेह था कि वह प्रसून्न डाया से संपर्क कर अपने बैंक खाते में हुए लेन-देन के बारे में पूछ रहा है तो वह टाल-मटोल करने लगा, प्रसून्न डॉक प्रार्थी की जानकारी के बिना उसके बैंक खाते का गलत उपयोग करते हुए बहुत अधिक राशि का अवैध लेन-देन किया गया है। प्रार्थी को यह जानकारी भी प्राप्त हुई कि प्रसून्न ने अन्य लोगों के भी बैंक खाते रखे हैं और उनका गलत उपयोग कर रहा है। जिस पर डेमोक्रेट प्रसून्न डिमाण्ड एवं महाराजा बाजारू के प्लाट खमतराई में क्राइम क्रम 596/23 धारा 420, 34 भादवि. एवं छ.ग. जुआ (प्रतिशोध) अधिनियम 2022 की धारा 07 एवं 08 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्रैम एंड साइबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में 14 छात्रों को उनके व्यवसाय से गिरफ्तार कर घटना से संबंधित 06 एनजी पासबुक, 13 एनजी ए.टी.एम. कार्ड, 02 नग मोबाइल फोन और सेकेंसी कैश 3000/- पीक जप्त किया गया एपिसोड में एनालॉग अन्य डायलॉग और ऑनलाइन सट्टे में पैसे के लेन-देन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई है। गिरफ़्तार अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा संचालित बैंक खाते से 02 टिकटें एवं भंडारे कुल 17 बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई जो बैंक खाते में शामिल हैं, जिनमें नागपुर, कराची, सुपरमार्केट आदि विभिन्न बैंकों में संचालित होना पाया गया है। इन सभी बैंक खातों में संबंधित बैंक से पिछले 06 महीने का लेन-देन का विवरण प्राप्त किया गया है, जिससे ज्ञात होता है कि एकल खाते में केवल 06 महीने में ही करोड़ो का लेन-देन खाता पाया गया है। जुमला सभी खाते-किताबों में लगभग 30 करोड़ से अधिक राशि का लेन-देन खाता-किताब मिला हुआ है और अन्य खातों में राशि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है और अन्य खातों से भी राशि प्राप्त की जा रही है। निगरानी रखी जा रही है। उक्त दस्तावेज़ में वर्तमान में उपलब्ध कुल 09 लाख से भी अधिक की कीमत पर पिज्जा रखा गया है। साथ ही इन नामांकन से लिंक्ड सभी मोबाइल नंबरों को डि-इनवैलिड मोबाइल फोन से संबंधित टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों को भी आवंटित किया गया है। महादेव बेटिंग ऐप जिसमें विभिन्न ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सतत इंटरैक्टिव रेक जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *