न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर 10 सितंबर 2023/कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में पशुधन विकास विभाग, यातायात पुलिस और नगरपालिका के कर्मचारी शहर के मुख्य मार्गों से घुमंतु पशुओं के प्रबंधन में लगे हुए हैं। तीनों विभाग आपसी समन्वय से इस कार्य को पूरे मनोभाव से संपादित किया जा रहा है। पशुधन विकास विभाग के द्वारा इन पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाया जा रहा है टैगिंग की जा रही है। यातायात विभाग के द्वारा इस दौरान यातायात को नियंत्रित करना पशुओं को व्यवस्थित करने में सहयोग किया जा रहा है एवं नगरपालिका के द्वारा घुमंतु पशुओं को शहरी गोठान में विस्थापित करते हुए पशु मालिकों से जुर्माना वसूली किया जा रहा है।
संयुक्त अभियान से अब तक जिले के 395 पशुओं में टैगिंग और रेडियम बेल्ट पहनाया गया है और 165 पशुओं का विस्थापन किया गया है। नगरपालिका के द्वारा 14 हजार रुपए का जुर्माना पशु मालिकों से वसूला गया है। इस कार्यवाही में पशु चिकित्सक डॉ रेशमा ध्रुव , श्री शंकर मंडावी, उप निरीक्षक, श्री विनय भारती नगरपालिका सहित अन्य कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही है। विभागीय समन्वय से ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिले के सभी पशु मालिकों से यह अपील की गई है कि वे अपने पशुओं को सड़क पर खुले में न छोड़ें।