Education

लाइवलीहुड कॉलेज के विद्यार्थियों ने मनाया सुशासन पखवाड़ा

लाइवलीहुड कॉलेज के विद्यार्थियों ने मनाया सुशासन पखवाड़ा

नारायणपुर, 17 दिसंबर 2024 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य भर में सुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला कौशल विकास प्राधिकरण लाइवलीहुड कॉलेज एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक प्राध्यापक एवं जिला संगठक शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के श्री बी. डी. चांडक ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का मंगलमय शुभारंभ किया। प्राचीन परंपरा का निर्वरण करते हुए सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा कु. देविका एवं साथी द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे जिला रोजगार अधिकारी एवं प्रभारी जिला परियोजना अधिकारी श्री एम. एल. अहिरवार, इस कार्यक्रम में सुशासन वाद विवाद, रंगोली एवं भाषण, प्रतियोगिता के साथ-साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं महतारी वंदन योजना पीएम आवास योजना, जल घर जीवन मिशन अंतर्गत नल से जल योजना आदि द्वारा सबका साथ सबका विकास को सार्थक सिद्ध किया जा रहा है वहीं विभिन्न परीक्षाओं में पारदर्शिता लाकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूर्ण सहिष्णुता नीति द्वारा राज्य में सुशासन की नींव मजबूत कर रहे हैं इस अवसर पर संगोष्ठी द्वारा सुशासन से स्मार्ट गवर्नेंस के गुणों जैसे सरल, नैतिक जवाबदेही, उत्तरदायी और पारदर्शिता पर विचार किया गया एवं सूचना का अधिकार अधिनियम राज्य के नीति निर्देशक तत्व नागरिकों के मौलिक अधिकार तथा कर्तव्य आदि के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया इस दौरान कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *