बड़ेजम्हरी हाईस्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
नारायणपुर, 11 जुलाई 2025 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीया श्रीमती किरण चतुर्वेदी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के आदेशानुसार, सुश्री गायत्री साय सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के निर्देशानुसार जिले के ग्राम बड़ेजम्हरी हाईस्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । श्री चंद्रप्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता के द्वारा 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है, सयुक्त राष्ट्रसंघ 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया। 11 जुलाई 1990 को 90 से अधिक देशों में मनाया गया था। पैतृक संपत्तिपर हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के अंतर्गत पुत्र एवं पुत्री को बराबर का अधिकार होता है , घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, बच्चों को गुड टच हुआ बेड टच की जानकारी दिया गया। अधिकार मित्र घासीराम नेताम के द्वारा डालसा, सालसा नालसा के संबंध में निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दिया गया। अधिकार मित्र फुलेश्वरी सलाम के द्वारा नालसा के योजनाओं के संबंध में विधिक जानकारी दी गई। अधिकार मित्र श्रीमती प्रतिमा दोदी के द्वारा विधिक जानकारी दी गई । उक्त शिविर में चंद्रप्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता, अधिकार मित्र घासीराम नेताम, फुलेश्वरी सलाम, श्रीमती प्रतिमा दोदी, प्राचार्य डी. आर. बघेल एवं शिक्षक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।