Education

संविधान दिवस पर रामकृष्ण मिशन आश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

संविधान दिवस पर रामकृष्ण मिशन आश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

नारायणपुर, 27 नवम्बर 2024 जिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव श्री उत्तरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर श्री हरेंद्र सिंह नाग के नेतृत्व में रामकृष्ण मिशन आश्रम में संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री हरेंद्र सिंह नाग द्वारा संविधान बनाने की प्रक्रिया के संबंध में विधिक जानकारी दिया गया। रिटनेर अधिवक्ता श्री चंद्र प्रकाश कश्यप द्वारा छात्र छात्राओं को संविधान का शपथ दिलाकर संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा 2 वर्ष 11 माह 18 दिन कठिन परिश्रम के द्वारा संविधान निर्मित किया गया और 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा के द्वारा अंगीकृत अधिनियमित

आतर्मपित करते हैं। 26 नवंबर को पहले विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था सन 2015 से संविधान दिवस के रूप में मनाया जाने लगा संविधान में भारत के नागरिकों को मूल अधिकार दिया गया है और मूल कर्तव्य भी दिया है संविधान भारत के नागरिकों का अधिकार है जिसके तहत भारत के लोग अधिकार के रूप में संविधान का प्रयोग करते हैं। शिविर में शिक्षा का अधिकार बाल विवाह बाल तस्करी गुड टच बेड टच हिंदू विधि के अंतर्गत पुत्र पुत्री को पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार होता है के संबंध में विस्तार पूर्वक विधिक जानकारी दिया गया। शिविर में रामकृष्ण मिशन आश्रम के प्राचार्य एवं स्टाफगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *