Social news

हायर सेकण्डरी स्कूल देवगांव में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न

हायर सेकण्डरी स्कूल देवगांव में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न

नारायणपुर, 16 जुलाई 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री लुपेंद्र महिनाग के मार्गदर्शन पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत 15 जुलाई को जिले के हायर सेकण्डरी स्कूल देवगांव में शाला के प्राचार्य कमलेश सिंह की उपस्थिति में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभाग की ओर महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती किरण नैलवाल चतुर्वेदी द्वारा घरेलुहिंसा, जेण्डर समानता एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सेव द गर्ल चाईल्ड एवं बालिकाओं के लिए स्वास्थ एवं सुरक्षित वातावरण बनाने हेतु बालिकाओं के अधिकार, संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में बालक बालिकाओं को जागरूक किया गया।

विधिक सहपरवीक्षा अधिकारी सनातन मेरसा द्वारा किशोर न्याय बोर्ड, लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं बाल विवाह रोकने हेतु बालिकाओं और बालक को जागरूक किया गया एवं केन्द्र प्रशासक श्रीमती तरन्नुम खान द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली अपातकालीन सहायता, 181 महिला हेल्पलाईन एवं सखी एप के बारे में विस्तार से बताया गया।

शिविर में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *