लामनी मोड़ पर आयरन से लदा एक 10 चक्का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे की वाहन चालक को चोट लगने की संभावना है, वंही दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
गौरतलब है की जिस रोड पर यह दुर्घटना हुआ है उस रोड से बमुश्किल 200 मीटर की दूरी पर सड़क से लगा जगदलपुर रेंज का सबसे बड़ा लामनी पार्क है, जंहा प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है।
पार्क मे जगदलपुर शहर के बच्चे, बुजुर्ग, महिला बड़ी संख्या मे आकर विशाल लामनी पार्क घूमने का आनंद उठाते हैं,
उस रोड पर भारी वाहनो का आवाजाही होना भविष्य मे किसी बड़े दुर्घटना को आमंत्रित करना है।
लामनी ग्राम के उप सरपंच शिवेंदु झा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की
युक्त रोड पर भारी वाहनों के ना चलने हेतु निर्देश बोर्ड लगाया गया है परंतु ग्राम के आस पास लगे खदानों से आयरन भरकर भारी वाहन बोर्ड को नज़रअंदाज़ करते हुए लापरवाही पूर्वक गाँव के बीच से गाड़ी चलाते हैं, जिससे की किसी अप्रिय दुर्घटना होने का भय बना रहता है।
वंही ग्राम वासी त्रीनाथ यादव ने प्रशासन की ओर बात करते हुए कहा की जल्द से जल्द उक्त सड़क के दोनों ओर बेरियर लगाना चाहिए जिससे की भारी वाहन ना चल पाए।
बाइट 01- शिवेंदु झा (उप सरपंच लामनी)
बाइट 02- त्रीनाथ यादव ( ग्रामवासी लामनी)