Latest update

कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त का प्राकट्य उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

स्थानीय कायस्थ समाज जगदलपुर के द्वारा सिविल लाइन लालबाग जगदलपुर स्थित चित्रांश भवन में भगवान श्री चित्रगुप्त का प्राकट्य उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम सुबह 8:00 बजे भगवान का अभिषेक व आरती किया गया। उसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे से समाज के बच्चों एवं महिलाओं का सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई। संध्या 4:00 बजे से भगवान का विशेष पूजन हवन किया गया। संध्या 6:00 बजे भगवान चित्रगुप्त की भव्य शोभा यात्रा (स्कूटी /बाइक रैली) शहर के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई। दंतेश्वरी मंदिर के पास समाज के लोग झूमते नाचते रहे। शोभायात्रा शाम 7:00 बजे वापस चित्रांश भवन पहुंची जहां समाज के सभी सदस्य मिलकर भगवान श्री चित्रगुप्त की सामूहिक महाआरती भी किए। उसके पश्चात एक आमसभा हुई जिसने समाज के वयोवृद्ध सदस्यों को कायस्थ रत्न से व भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया तथा विशेष उपलब्धि हासिल किए गए सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इसी के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया गया।

प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम में समाज के द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें ब्रिटिश काल समय से ही भारत के न्याय के मंदिर (न्यायालयों) में विदेशी यूनानी देवी की प्रतिमा के स्थान पर अखंड ब्रह्मांड के न्यायाधीश भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित किया जाए । इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज के साथ-साथ अन्य सनातनी हिंदू समाज के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *