रायपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के गठन के बाद अब पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई लोक लुभावन योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी तेज कर दी गई है। कई योजनाओं पर ताला लगाया जाएगा। राजनीतिक संकेतों के बाद प्रशासनिक स्तर पर जमीन पर कार्यवाही होती भी दिखने लगी है। राज्य के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार गोबर खरीद बंद होना तय है।
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की तस्वीरों वाले राशन कार्ड जमा कराए जा रहे हैं। खूबचंद बघेल योजना के अंतर्गत मेडिकल हेल्थ कार्ड में भी नाम के साथ फोटो बदली जाएगी। धनवंतरि योजना व स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के नाम में बदलाव किया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय भी कह चुके हैं समीक्षा की बातः शपथ ग्रहण समारोह के बाद पूछे गए सवाल के जवाब में नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कह चुके हैं कि पूर्ववर कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं पर समीक्षा की जाएगी ।
भाजपा भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुकी है: कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं पर भाजपा भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुकी है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती व प्रवेश में गड़बड़ी, शिक्षा गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं। गोबर खरीदी को भाजपा ने बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला बताया। बिजली बिल हाफ पर भाजपा ने कहा था कि कांग्रेस टैरिफ में बढ़ोतरी कर लाभ दे रही थी ।
भूपेश की इन योजनाओं का बंद होना तय
• गो-धन न्याय योजना: दो रुपये किलो में खरीदा जाता था गोवर।
• नखा-गचा-पुखा-वाडी योजनाः परंपरागत कृषि, सिंचाई व्यवस्था को पुर्नजीवित करने की योजना।
• राजीव गांधी किसान न्याय योजना : एक एकड़ में नौ हजार रुपये की इनपुट सब्सिडी धान पर
• राजीव युवा मितान क्लवः 15 हजार क्लव को वार्षिक एक लाख रुपये।
• धन्वंतरि योजनाः जेनरिक दवाओं की दुकानें।
• मुख्यमंत्री मितान योजना: 30 से अधिक सरकारी दस्तावेजों कि घर पहुंच सेवा
इनका बदल सकता है नाम
• स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
• विजती चित हाफ योजना
• भूमिहीन कृषि मजदूर योजना
• स्वामी आत्मानंद प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना
2.68 लाख राशन कार्ड पर भूपेश बघेल की फ़ोटो
कई जिलों की ग्राम पंचायतों में पुराने राशन कार्ड जमा कराए जा रहे है। राजनांदगांव, धमतरी व दुर्ग जिले के कुछ गांवों में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीपीएल, एपीएल श्रेणियों में कुल दो करोड़ 68 लाख राशन कार्ड हैं। जिनमें भूपेश बघेल की फोटो है।
आयुष्मान कार्ड में डा. खूबचंद बघेल का नाम हटाया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड में गांधीवादी विचाराधारा के स्व. डा. खूबचंद बघेल का नाम जोड़े जाने को लेकर खूब विवाद हुआ था।