कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा रामतिल फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र दिवस आयोजित
नारायणपुर, 11 नवम्बर 2024// कृषि विज्ञान केन्द्र नारायणपुर द्वारा खरीफ 2024 में समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत 50 एकड़ में तिलहनी फसल रामतिल का प्रदर्शन लगवाया गया। प्रदर्शन नारायणपुर विकासखण्ड के अंतर्गत खोड़गाँव एवं बड़े जम्हरी में लगाया गया है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर अंतर्गत गठित निरीक्षण दल द्वारा खोड़गाँव में रामतिल प्रदर्शन का निरीक्षण डॉ.जी.पी. आयाम एवं श्री एन.के. नाग द्वारा किया गया। निरीक्षण दल द्वारा फसल प्रदर्शन की सराहना की गई एवं उचित फसल प्रबंधन पर कृषकों का मार्गदर्शन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास ने जिले में लगाये गए समूह अगिम पंक्ति प्रदर्शन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर प्रक्षेत्र दिवस का भी आयोजन ग्राम खोड़गाँव में किया गया जिसमे 55 कृषक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]