पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चाकू दिखाकर गाली गलौच व धमकी देने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी लक्ष्मण राम नगवाडा पिता रेखाराम नगवाडा उम्र 37 साल थाना चितावा जिला नागौर राजस्थान हाल-तिलक नगर धरमपुरा 2 जगदलपुर, ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि टाईल्स लगाने का ठेका का काम करता हॅू, मेरे साथ काम करने वाले रमेश लहरे निवासी राजनगर, जो सप्ताह में दो दिन काम पर नहीं आने से दो दिन का पेमेंट काट कर दिया, तो रमेश लहरे कुछ देर बाद करीब 7 बजे एक बडा चाकू लेकर वापस आया और मुझे कम पैसा दिया है, चाकू दिखाकर तुझे जान से मार दुंगा कहकर, गंदी-गंदी अश्लील गाली गलौच दिया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर रमेश लहरे के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलिप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया। उक्त टीम के द्वारा तुरंत सूचना के आधार पर घटनास्थल से रमेश लहरे को पकड़ कर पुछताछ किया गया। जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – सुरेश जांगड़े
सहा.उपनिरी.- दिनेश उसेंडी,पुरूषोत्तम नायडु
आरक्षक – उज्जवल ठाकुर,संजय रजावत, नरसिंह राजपुत ।