Latest update

असहाय वृद्ध महिला के प्रधानमंत्री आवास के पैसों का बंदरबाट

जगदलपुर से लगा हुआ ग्रामपंचायत कोरपाल की रहने वाली एक असहाय वृद्ध महिला के प्रधानमंत्री आवास के पैसों का बंदरबाट

महिला जिसके आगे पीछे कोई नहीं है यैसे बुजुर्ग महिला को 5 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर आवंटित हुआ था जिसे सहायक सचिव को बनबाने की जिम्मेदारी थी लेकिन आधा अधूरा बनाकर अनपढ़ महिला से अंगूठा लगाकर पूरा पैसा निकालकर घर को अधूरा ही छोड़ दिया गया जिस वजह से बारिश के समय मे महिला का वहां रहना मुश्किल हो रहा है महिला का सीधा आरोप है कि

उन्हें घर से सरपंच लखमू राम और कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी में बैठाकर बैंक में दोनों ले गए औऱ अंगूठा लगवाकर पैसे निकाल कर दोनों रख लिए इस मामले पर जब हमने सरपंच लखमुराम ,और सहायक सचिव से जानने की कोशिश की तो दोनों ने अपना पल्ला झाड़ लिया। सीईओ जगदलपुर अमित भाटिया को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने जाँच कर उचित कार्यवाही करने एवं दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है। और हितग्राही को न्याय दिलाने को कहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *