बस्तर का प्रसिद्ध बांध जिसको देखने पर्यटक दूर दूर से आते है इस उम्मीद से की उनको उक्त स्थान में आनंद आएगा किन्तु उनसे प्रत्येक वस्तु को देखने का राशि वसूल किया जा रहा है वाहन पार्किंग का स्थान नही है फिर भी दो पहिये वाहन का 20 रूपये, कार 50 रूपये, बस ट्रक का 100 रूपये, अवैध वसूली की जा रही है। कोसारटेंडा पर्यटन समिति सालेमेटा के नाम से पर्ची बनाया गया है जिसमें दिनांक के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा रहा ना ही वाहन क्रमांक लिखा जा रहा है और ना ही उक्त व्यक्ति का पता लिखा जा रहा है!
इस अवैध वसूली से पर्यटक परेशान है पर्यटकों से शुल्क लिए जाने संबंधित पूछने पर
कोसारटेंडा पर्यटन समिति के सदस्य ने बताया की वाहन पार्किंग का,पार्क देखने का एवं मछली पालन सेड देखने का शुल्क लिया जा रहा है ज़ब उक्त स्थान में सर्व सुविधा उपलब्ध नही है तो वसूली क्यों की जा रही है यह वसूली अवैध है। ज़ब तक की सर्व सुविधाएं उपलब्ध न हो किसी प्रकार की शुल्क लेना अवैध है।