अंबिकापुर में लव जिहाद की शंका पर युवक की न्यायालय परिसर में पिटाई करने का मामला सामने आया है। दो लड़कियों को नौकरी के नाम पर बुलाया था। आरोपी चार बच्चों का बाप है।
जिला न्यायालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक 45 साल का मुस्लिम युवक की हिंदुवादी संगठन के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। उक्त मुस्लिम युवक एक 21 साल की आदिवासी लड़की से निकाह करने के लिए एफिडेविट बनवाने कोर्ट पहुंचा था। जैसे ही इसकी जानकारी शहर के हिंदूवादी संगठन के लोगों को लगी। वे कोर्ट परिसर के बाहर जमा हो गए। मुस्लिम युवक ने दो आदिवासी युवतियों को नौकरी का झांसा देकर कोंडागांव से अंबिकापुर बुलाया था। उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
गुजरात में नौकरी दिलाने की बात कही
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के दो आदिवासी युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक मुस्लिम युवक ने उन्हें अंबिकापुर बुलाया था। युवतियों को उसने अपना नाम राहुल बताया था। कोंडागांव से अंबिकापुर पहुंची युवतियां ने बताया कि युवक से फोन के माध्यम से कांटेक्ट हुआ था और युवक ने गुजरात में नौकरी दिलाने का वादा किया था।
डुब्लीकेट निकाह का एफिडेविट बनवाने के लिए किया राजी
जिसके झांसे में आकर दोनों युवतियां आज अंबिकापुर पहुंच गईं। दोनों युवतियों को सफर में परेशानी न हो इसलिए युवक ने उन्हें डुब्लीकेट निकाह का एफिडेविट बनवाने की बात कहते हुए राजी कर लिया था। इसकी जानकारी हिंदुवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं के माध्यम से ही बाहर आई, तो शाम करीब चार बजे बड़ी संख्या में लोग न्यायालय परिसर पहुंच गए।
हिंदुवादी संगठनों ने की जमकर पिटाई
बताया जा रहा है कि युवक के द्वारा चार माह पहले ही बलरामपुर रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज से स्टांप पेपर की खरीदी की गई थी। हिंदुवादी संगठन के लोगों ने मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के साथ ही दोनों युवतियां को भी पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है और उनसे पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आज हुई मारपीट को लेकर न्यायालय परिसर में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।
पहले से चार बच्चों का पिता है युवक
एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि युवक चार बच्चों का पिता है। न्यायालय परिसर में मारपीट के दौरान युवक का मोबाइल मौके पर गिर गया था। जिसमें बार-बार एक महिला का फोन आ रहा था। बातचीत में पता चला कि वह उस युवक की पत्नी है और युवक के पहले से चार बच्चे हैं। हिंदुवादी संगठन के लोगों ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। युवतियों के बयान के आधार पर कार्रवाई होगी। मामले में एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि दोनों युवतियों का बयान पुलिस द्वारा दर्ज किया जा रहा है। बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।