रोशन होने से पहले ही आदर्श ग्रामों में अंधेरा फैला रहा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
टेंडर जारी हुआ पंचायत में हाइब्रिड सोलर लाइट का मगर लगा दिया गया, सामान्य सोलर लाइट वह भी गुणवत्ताहीन वाला
हवा के झोंके जिधर बेतरतीब गुणवत्ताहीन हीन सूर्य खंबे लाइट उधर
जिला प्रशासन पर बड़े पैमाने पर इस दस्तावेज़ का मूल्यांकन किया गया
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@कोंडागांव, किसी भी क्षेत्र का मुख्य आधार या यूं कहें कि नीव ग्राम पंचायत में उद्योगों का विकास यानी संपूर्ण विकास और राज्य व केंद्र सरकार ने विकास विश्वास को प्रतिबद्धता देते हुए गांव के विकास के लिए भाषण दिए हैं। इनमें से एक है प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना |
ऐसे लगे गुणवत्ताहीन सोलर लाइटिंग पोल खंबे दरअसल कोंडागांव जिले के सभी विकास खंडों में मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गांवों को रोशन करने के उद्देश्य से हाई मास्ट सोलर लाइटिंग की जानी थी जिसके लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोंडागांव के तहत लाखों रुपए के निविदा जोकि निकाले तो गए मगर किसी अखबार में प्रकाशित नहीं किए गए बिना निविदा प्रकाशन के अफसर ने अपने चहेते ठेकेदारों को गुड फेथ के चलते काम दे दिया चित्र में प्रथम दृष्टया ही परिलक्षित होता है कि यह खंभे अत्यंत सस्ते कमजोर हैं हवा के झोंके जिस रुख करें यह उस तरफ मिलते-जुलते ग्राम पंचायतों में पाए जा सकते हैं देखे जा सकते हैं ऐसे स्तर हीन सोलर लाइट पोल खंभों का गिरना लाजमी है जरा सी हवा पर यह खंभे हवा के इशारे पर नाचते हैं हवा तूफान के माहौल में इनकी स्थिति क्या होगी यह पाठक स्वत: समझ सकते हैं करोड़ों रुपए के कार्य को संबंधित विभाग के अधिकारी और निजी ठेकेदारों ने बहुत ही हल्के से लिया और लगा डाली हिलने डुलने वाली आदर्श ग्राम योजना की गुणवत्ता लाइटिंग पोल खंभे।
पंचायतों में नहीं दी जानकारी और लगा दिए खंभे
मामले को गंभीरता से लेते हुए बस्तर की आवाज़ में ने कोंडागांव विकासखंड के ही तकरीबन आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में आदर्श ग्राम योजना की हकीकत को जाना जहां जानकारी लगी की जिन जिन ग्राम पंचायतों में ऑल खंबे लगे हैं सोलर लाइट लगी है संबंधित ठेकेदार पंचायत प्रतिनिधियों को भी जानकारी देना गवारा नहीं समझा खंबा लगाया कागज थमाया और चलते बने |
अखबारों में नहीं दी निविदा और हो गए वारे न्यारे
जिले के पंचायतों के लिए 1523 स्ट्रीट लाइट कोंडागांव के 494226 एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रूरल इंजीनियरिंग सर्विसेज डिवीजन कोंडागांव में 15 दिनों के भीतर छोड़ा जाना था । किसी एक जगह एकत्रित होना था अखबारों में निविदा न देकर जैम गवर्नमेंट मार्केटप्लेस जी इएम/2023/ बि/3197047 दिनांक – 27/03/2023 को किया जहां कैटगरी में सिर्फ रिक्वायरमेंट्स क्यू3डाल दिया जहां पर किये जाने वाले हाइब्रिड सोलर लाइट का उल्लेख किया जाना था |
जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई की दरकार
मतदाता दीपक सोनी की कार्यशैली में पहली प्राथमिकता सर्वागीण विकास है जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसर पर उभरते गांव का विकास केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अंतिम रूप तक पहुंचाना है। वैज्ञानिक जांच से पता चलता है कि गांव का विकास हो सके और हर गांव रोशन हो सके।
इस सन्दर्भ में आर आई एस के जिम्मेदार अधिकारियों एवं स्टाफ और सहयोगियों से संपर्क किया गया, सहयोगी कार्यालय और दूरभाष पर भी संपर्क किया गया, लेकिन कोई भी संपर्क नहीं हो पाया, जिससे उनका पक्ष अखबार में प्रकाशित नहीं हो सका।