Education

केन्द्रीय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर, 23 जनवरी 2023/केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर में सोमवार 23 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में बस्तर जिले से केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर, जवाहर नवोदय विद्यालयए निर्मल विद्यालय, विद्या ज्योति विद्यालय, दीप्ति कान्वेंट, दिल्ली पब्लिक स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरंदी, शासकीय भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरागुडाए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संजय मार्केटए स्वामी आत्मानंद शाकीय हिंदी माध्यम विद्यालय रेलवे कॉलोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आड़ावालए शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संस्कार द गुरुकुल, डीण्एण्वीण्मुख्यमंत्री स्कूल आड़ावाल और बाल विहार विद्यालय के कक्षा नवमीं से बारहवीं वर्ग के 94 विद्यार्थी सम्मिलित हुए ।

इस अवसर पर इन सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे । प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय के लाल सिंह बघेल ने प्रथम, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जगदलपुर के दिव्यांशु ठाकुर ने द्वितीय, जवाहर नवोदय विद्यालय की अंजलि कुंडू तृतीय स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरंदी के विजय बघेल ने चतुर्थ स्थान और दिल्ली पब्लिक स्कूल जगदलपुर की अंशिका झा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य एवं निर्णायकों द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रधानमंत्री द्वारा लिखित एग्जाम वारियर्स पुस्तक एवं स्वत्रंत्रता सेनानी की पुस्तक का एक सेट भेंट स्वरुप प्रदान किया गया ।

शेष अन्य सभी प्रतिभागियों को ई.प्रमाण.पत्र एवं माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित एग्जाम वारियर्स पुस्तक भेंट स्वरुप प्रदान की गई ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री संतोष कुमार पॉल ने विभिन्न विद्यालयों से आये विद्यार्थियों एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं को आशीर्वचन प्रदान किया, इस दौरान विद्यालय के कला शिक्षक श्री कमल कुमार नाग, श्री किशोर कुमार मनवानी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *