केदार कश्यप के हाथो होगा रामकृष्ण मिशन आश्रम के किसान मेला का उद्घाटन
प्रतिवर्ष के भाँति इस साल भी रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा आयोजित होने वाले दो दिवसीय किसान मेला मे लगभग 6000 किसान भाग लेंगे, विभिन्न जिले से आये लगभग 40 स्टाल के माध्यम से कृषि के नवीन तकनीको का प्रदर्शन करेंगे.
उद्घाटन समारोह 8 मार्च 2025 को
मुख्य अतिथि आदरणीय श्री केदार कश्यप जी माननीय मंत्री, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के हाथो होना है, विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय श्री इंद्र प्रसाद बघेल, अध्यक्ष, नगर पंचायत नारायणपुर, आदरणीय श्री ध्रुब राज सिह, उप-महाप्रबंधक नाबार्ड, आदरणीय सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, कलेक्टर, जिला- नारायणपुर उपस्थित होंगे।
समापन समारोह में 9 मार्च को
मुख्य अतिथि आदरणीय श्री इंद्र प्रसाद बघेल, अध्यक्ष नगर पंचायत नारायणपुर, विशिष्ट अतिथि आदरणीय श्री प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक जिला – नारायणपुर, एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम भी उपस्थित रहेंगे.
स्टाल तथा भोजन का व्यवस्था रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा निशुल्क किया गया है। आश्रम के सचिव ने लोगों से अपील किये हैं कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस मेले में भाग ले।