Special Story

बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार कि दोहरी सौगात लेकर जगदलपुर पँहुचे केदार कश्यप का मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

न्यूज़ बस्तर की आवाज@जगदलपुर: हाल ही में केंद्र सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बस्तर भाजपा के प्रतिनिधि मंडल के नेता केदार कश्यप के नेतृत्व में दिल्ली के रेलवे भवन में बैठक किया, वर्तमान में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर के प्रयास और मार्गदर्शन से बस्तर वासियों को जो सफलता मिली वो अभूतपूर्व थी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिनिधि मंडल से कहा की जगदलपुर-रावघाट रेललाइन निर्माण का डीपीआर जुलाई तक पूर्ण होगा एवं दोनों ओर से निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाएगा तथा धमतरी से कोंडागांव तक पुरानी रेललाइन का सर्वे करवाकर रेललाइन निर्माण की दुगुनी सौगात केंद्रीय रेल मंत्री ने बस्तर को दी।

यह खबर बस्तर पहुँचते ही लोगो मे उत्साह के साथ बधाइयो का सिलसिला शुरू हो गया, शनिवार को जगदलपुर पँहुचे प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री व प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में भव्य स्वागत कर भाजपाइयों ने आभार व्यक्त किया, आपको बता दें बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार भारतीय जनता पार्टी 2012 से प्रयासरत थी।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बस्तर को दी दो बड़ी सौगात,बस्तर में अतिशीघ्र दोनो तरफ से शुरू होगा रेललाइन निर्माण कार्य।


युवाओं ने कहा बस्तर टाइगर बलीराम कश्यप जी के सपनों को गति देने व आगे बढ़ाने का कार्य भाजपा नेता व उनके पुत्र केदार कश्यप कर रहे हैं। बस्तर की जनता इस सौगात के लिए सदैव उनका आभारी रहेगी। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जयराम दास, अमित रामटेके, संजय उपाध्याय, नितेश सिंह चौहान, कृष्ण नारायण नाग, पप्पू चालकी, नरेंद्र सेठिया, प्रदीप ठाकुर, भरत बघेल, प्रीतम पात्रे, अभिलाष यादव, राजेंद्र बघेल, मयंक दीवान, रामप्रसाद बघेल, रूपेंद्र बघेल, राजेश कश्यप, रामप्रसाद बघेल, विकास सिकदार राज पांडे, भुनेश ध्रुव, सुरेश मिश्रा, प्रणीश मेहरा, जय प्रकाश जोशी सहित पदाधिकारी एवं कार्यकतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *