Latest update Politics

समर्थकों ने धूमधाम से मनाया बस्तर के माटी पुत्र और छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का जन्मदिन

न्यूज़ बस्तर की आवाज@जगदलपुर,5 नवम्बर 2024// बस्तर के माटी पुत्र और छत्तीसगढ़ शासन में बस्तर के इकलौते कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिन के अवसर पर केदार कश्यप यूथ फैंस के पदाधिकारी और समर्थकों ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में हवन किया और ढ़िलमिली देवगुड़ी में पूजा अर्चना कर मंत्री जी के दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ की कामना के साथ जन्मदिन की शुरुआत की तत्पश्चात यूथ फैंस ने महारानी अस्पताल में ब्लड डोनेशन कर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मरीजों को भोजन करवाया उसके बाद यूथ फैंस शिवानंद आश्रम जाकर वहां के स्वामी जी शिवदास सरस्वती सहित सभी बच्चों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन कर धूम धाम से अपने चहीते मंत्री केदार कश्यप का जन्मदिन मनाया।

महारानी अस्पताल जगदलपुर

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु यूथ फैंस क्लब की ओर से जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा, रंजीता पाणीग्राही, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जयरामदास, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, महामंत्री मनोज पटेल, गौरव कश्यप, संजय उपाध्याय, अमित राम टेके, राकेश दत्ता, कृष्ण नारायण नाग, नितेश सिंह चौहान, आदर्श ठाकुर, सतीश राणा, विकास सिखदार, सोनू मानिकपुरी, मधुसूदन सिंह ठाकुर, अरमान डिलो, महेश दास, गणेश दास, मयंक दीवान, मंगल नाग,रामप्रसाद, जगतराम, धीरज मेहरा, बाबूराम, रोशन झा, गोविंद ईरानी, रिपु भदौरिया, साहिल कांत, मोहित सिंह, नवजोत सिंह, ओम झड़ी, उमेंद्र यादव, अलौकिक राव, आलोक झाड़ी, साईं पाठक,आयुष यादव, हरप्रीत सिंह, आकाश पांडे, दिव्यांश चौहान,नवीन झा आदि उपस्थित रहे।

शिवानंद आश्रम जगदलपुर
दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *