Latest update Politics Social news Special Story Sports

आचार संहिता का उल्लंघन करते कैमरे में कैद कवासी लखमा, बांट रहे थे पैसे जिसपर कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा..

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 25 मार्च 2024। लोकसभा प्रत्याशी बनते ही कांग्रेस विधायक कवासी लखमा मुश्किल में घिर गये हैं। बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा चुनाव आचार संहिता के दौरान पैसे बांटते कैमरे में कैद हुए हैं। इस मामले में अब भाजपा ने कांग्रेस पर पैसा बांटकर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से इस मामले में शिकायत हुई है।

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा पैसे बांटते कैमरे में कैद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक दंतेश्वरी मंदिर के सामने कवासी लखमा पैसा बांट रहे थे। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ सकती है। इधर भाजपा का आरोप  है कि शराब का पैसा लोगों में बांटकर चुनाव कवासी लखमा जीतना चाहते हैं।

वहीं कांग्रेस ने पलटवार किया है कि सनातन संस्कृति की बात करने वाले भाजपाइयों को इतनी भी समझ नहीं, होलिका दहन के लिए अंशदान कांग्रेस प्रत्याशी कर रहे थे। वहीं बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा है कि मीडिया के मार्फत प्रशासन को जानकारी मिली है। शिकायत आने पर इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा जायेगा। आपको बता दें कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद जगदलपुर कवासी लखमा पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *