कर्नाटक टीम स्वामी विवेकानंद अंडर-20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर/स्वामी विवेकानंद अंडर 20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के प्रथम चरण के लीग समाप्त के बाद दो टीमें पश्चिम बंगाल और कर्नाटक क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया था । दिनांक 19 अप्रैल दिन शुक्रवार सुबह 7.30 बजे पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें कर्नाटक ने पश्चिम बंगाल को 1 – 0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। कर्नाटक के ओर से 31वे मिनट में शैख़म बोरिश सिंह के एकमात्र गोल से कर्नाटक टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। प्लेयर ऑफ द मैच पश्चिम बंगाल के कप्तान प्रीतम चक्रवर्ती को दिया गया।
द्वितीय चरण का लीग मैच ग्रुप-ए और ग्रुप-एच के कुल आठ टीमों के बीच 21 अप्रैल से शुरू हो रहा है जिसमे ग्रुप-ए में चंडीगढ़, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा है और ग्रुप-एच में सिक्किम, अण्डमान-निकोबार, तेलंगाना और बिहार है।
21 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे द्वितीय चरण का पहला चंडीगढ़ और मणिपुर के बीच खेला जाएगा और शाम 4 बजे हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के बीच खेला जाएगा।
द्वितीय चरण के आठ टीमों का स्वागत समारोह 20 अप्रैल 2024 दिन शनिवार संध्या 7.30 बजे रखा गया है। आश्रम के सचिव स्वामीजी ने नारायणपुर के खेल प्रेमियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने एवं इस प्रतियोगिता का लुफ्त उठाने के लिए सादर आमंत्रित किया है।