न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,5 सिंतबर 2023/ बस्तर जिले के तक्षशिला पार्क में कादम्बरी संस्था ( साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक) की समस्त महिलाओं द्वारा पावस पर्व का आयोजन किया गया।
कादंबरी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती ख़ुदेजा ख़ान ने बताया कि पावस पर्व आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और समाज में आपसी सौहार्द्र को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में गीतों, कविताओं की प्रस्तुति ने समां बांधा। भेंट स्वरूप पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंजू लुंकड़ ने किया।
इस अवसर पर भारी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही- शैल दुबे,अनिता राज, कस्तूरी मिश्रा,प्रभा देशपांडे, उर्मिला आचार्य, सुषमा झा,मोहनी ठाकुर,प्रवीना पानिग्रही, लक्ष्मी सिंह,रेखा कुमार, वंदना भदौरिया, गायत्री आचार्य,करमजीत,उषा चिखलीकर,आभा सामदेकर, अरुणा आचार्य,पी किरन,विनीता जैन, अरुणा जोबनपुत्रा, मधु कुशवाह, सरिता पांडे, अनिता पानिग्रही,नसरीन क़ुरैशी,अंजलि मिश्रा, सुंदरा सिम्हा, गोदावरी साहू व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।