किशोर नया बोर्ड मजिस्ट्रेट द्वारा उपजेल नारायणपुर का निरीक्षण कर विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
नारायणपुर, 06 अगस्त 2025 जिला व सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव श्रीमती किरण चतुर्वेदी के आदेश अनुसार प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर शिव प्रकाश त्रिपाठी के द्वारा उप जेल नारायणपुर का निरीक्षण किया गया एवं बंदियो के लिए विधिक सहायता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 18 वर्ष से नीचे वाले बंदियो का पूछताछ किया गया एवं खान पान स्वास्थ्य के संबंध में जांच किया गया। पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त हुआ है कि नहीं पूछताछ किया गया। रिटेनर अधिवक्ता चंद्रप्रकाश कश्यप के द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता न्यायालय में पैरवी करने के लिए नियुक्त करने के संबंध में विधिक जानकारी व सलाह दिया गया ।
निरीक्षण एवं शिविर के दौरान अधीक्षक उपजेल नारायणपुर संजय नायक, विधि संरक्षण अधिकारी सनातन मेरसा,, पूनम सदस्य, घासीराम अधिकार मित्र एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।