नक्सलवाद

नारायणपुर लोकसभा चुनाव से ठीक 2 दिन पहले नक्सलियों ने कांग्रेस नेता एवं पार्षद अमित भद्र के घर से 100 मीटर की दूरी पर बैनर टांगकर अमित भद्र एवं सरपंच बिसेल नाग को मौत की सजा देने की बात कही…..देखे नक्सली बैनर, अब शहरी क्षेत्र में भी

🛑 नारायणपुर लोकसभा चुनाव से ठीक 2 दिन पहले नक्सलियों ने कांग्रेस नेता एवं पार्षद अमित भद्र के घर से 100 मीटर की दूरी पर बैनर टांगकर अमित भद्र एवं सरपंच बिसेल नाग को मौत की सजा देने की बात कही..

🛑 नक्सलियों ने जिले नारायणपुर के शहरी क्षेत्र में पहली बार दिखाई अपनी सक्रियता, उक्त स्थल में 3- 4 दिन पूर्व से माता मेला का आयोजन हो रहा है

🛑कुम्हारपारा जो कि शहर का मुख्य मार्ग हैं जहां से हमेशा नेता,मंत्रियों का आना जाना लगा रहता है, और नक्सलियों द्वारा फेके गए बैनर स्थल से महज 200 मीटर की दूरी में रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन भी मौजूद है

🛑 नक्सलियों ने अपने बैनर में पिछले विधानसभा चुनाव से 3 दिन पूर्व बीजेपी नेता रतन दुबे, सागर साहू की हत्या का भी जिक्र किया

🛑 बस्तर में हो रहे लगातार नक्सली हमलों से नक्सलियों की बौखलाहट साफ नजर आ रही है, जिसका उनके द्वारा बैनर में लिखा भी गया…”बस्तर में फर्जी मुठभेड़, जारी नरसंहार को बंद करे”

🛑 नक्सलियों ने बैनर के माध्यम से फांसीवादी कांग्रेस बीजेपी पार्टी को बाहर भगाओ का भी उल्लेख किया

🛑नक्सलियों ने अपने अपने बैनर में 18 वी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का भी अपील किया

🛑 पिछले विधानसभा चुनाव में ट्रक मालाक परिवहन संघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता की भी किया गया था हत्या, फिर से एक बार नक्सलियों ने ट्रक मालाक परिवहन संघ के अध्यक्ष को मौत मिलेगी,सुधार जाने की धमकी भी दी

🛑नक्सलियों ने अपने अपने बैनर में 18 वी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का भी अपील किया

🛑 पिछले विधानसभा चुनाव में ट्रक मालाक परिवहन संघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता की भी किया गया था हत्या, फिर से एक बार नक्सलियों ने ट्रक मालाक परिवहन संघ के अध्यक्ष को मौत मिलेगी,सुधार जाने की धमकी भी दी

🛑 नक्सलियों ने कॉरपोरेट घराने माइंस दलाल, पुलिस गुंडा को जनता का दुश्मन भी बताया अपने बैनर में

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *