न्यूज़ बस्तर की आवाज़/ओरछा – छोटेडोंगर मुख्य मार्ग से शाम 7 बजे के आसपास जब जिले के पत्रकार अपने काफिले के साथ जिला मुख्यालय वापस आ रहे थे, तब ग्राम कापसी के पास यह देखने को मिला कि एक बुजुर्ग व्यक्ति जो कि अपने सायकिल से पैदल चलकर अपने ग्राम वापस आ रहा था,उस दौरान एक काले रंग की कार जो कि नारायणपुर से छोटेडोंगर की ओर काफ़ी तेज गति से जा रही थी जिसके चालक ने बुजुर्ग व्यक्ति को रौंदकर वहाँ से भाग ही रही थी तब पत्रकार लोग अपने कार को वापस उनके दिशा में मोड़कर दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की मदद करने गए, पत्रकार साथियों को वापस आता देख उक्त नई काली रंग की कार जिसमे नंबर प्लेट भी नही लगा था, जो मौके से भागने में कामयाब हुई।
जिसके बाद पत्रकारों द्वारा आसपास के थाना-फरसगांव,झारा,धौड़ाई, एवं छोटेडोंगर में तुरंत सूचना दिया गया, एवं तत्काल नजदीकी अस्पतालों से संपर्क करने के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया,उक्त घायल मरीज के सिर में काफी गहरी चोट भी आई एवं बाकी शरीर मे भी चोट आई है जिनका पत्रकार साथियों द्वारा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार पूर्ण कर अपने मानवता का परिचय दिया गया।
न्यूज़ बस्तर की आवाज़ के लिए ब्यूरो चीफ सूरज सरकार की रिपोर्ट