रायपुर : पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ जो कि आज छ.ग. राज्य में मीडियाकर्मियों का बढ़ता हुआ सबसे विकसित संगठनों मे देखा जाने वाले संगठनों मे से एक है, जिसकी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज रायपुर राजधानी में संपन्न हुई। बैठक को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव कि अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश संरक्षक विश्व प्रकाश शर्मा एवं रमेश बेहरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव प्रताप नारायण बेहरा उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने संगठन से जुड़ी आवश्यक विषयों को लेकर दिशानिर्देश जारी किया । उक्त बैठक में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण को लेकर भी समस्त पदाधिकारियों के बीच गहन चर्चा हुई। जिसमे अगले जुलाई माह में होने वाले कार्यक्रम में पत्रकारों की उपस्थिति पर विशेष जोर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया की हम जिस गति से संगठन की मजबूती को लेकर कार्य कर रहे हैं, उसकी रफ्तार हमे और बढ़ानी होगी। साथ ही सभी पदाधिकारियों को अपने–अपने दायित्व के दायरे में रहकर अपने–अपने कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करना होगा। क्योंकि जब तक हम पूरी सक्रियता के साथ संगठन में कार्य नहीं करेंगे तब तक हम अधूरे व अकेले पड़े रहेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के 5 संभाग के 33 जिलों में गठन का कार्य और तेज करने की अति आवश्यक है हम सभी को एकजुट होकर जुलाई महीने में होने वाले पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर सफल बनाना है।
गरिमामय उपस्थिति मे प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव द्वारा अमर सदाना को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव वली अहमद आजाद को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई, नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।