समीक्षा बैठक

विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन की समीक्षा,योजनाओं से शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के दिये निर्देश

नारायणपुर, 12 जनवरी 2024 – भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री पियुश सिंग ने आज कलेक्टेरेट के सभा कक्ष में बैठक लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को भारत सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र के निवासियों तक पहंुचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। केन्द्रीय सचिव ने भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों हेतु आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाईजर इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विध्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशीप योजना, वन अधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र योजना शामिल हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्रों हेतु पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, आरसीएस उडान, वंदे भारत ट्रेने और अमृत भारत स्टेशन योजना और स्वामित्व योजना आदि की जानकारी दी और उक्त योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रभारी कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, जिला पंचायत के प्रभारी अधिकारी विक्रम बहादूर, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा, उप संचालक कृशि बीएस बघेल, उप संचालक समाज कल्याण वैशाली माराद्वार, कार्यपालन अभियंता विद्युत हिलोन ध्रुव, जिला खाद्य अधिकारी हुलेश डडसेना सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *