संयुक्त संचालक शिक्षा ने किया जिले के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण
शिक्षा गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर शिक्षकों का वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
नारायणपुर, 13 अगस्त 2025 बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पांडे और सहायक संचालक राजेश मिश्रा द्वारा मंगलवार को जिले के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सबसे पहले बेनूर स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण पश्चात् पोर्टकेबिन देवगाँव का अवलोकन किया। संयुक्त संचालक पाण्डे ने पोर्टकेबिन की व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश दिए। उसके पश्चात् उन्होंने गढ़बंेगाल माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के बच्चों से बातचीत की, उन्हें उपहार दिए और साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी सराहना करते हुए अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।
गढ़बंेगाल माध्यमिक विद्यालय निरीक्षण पश्चात् उन्होंने ओरछा विकासखण्ड के ग्राम बासिंग पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर शिक्षकों का वेतन वृद्धि रोकने निर्देश दिये। संयुक्त संचालक राकेश पांडे ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई और सुविधाएं हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सहायक संचालक राजेश मिश्रा ने निर्देशित करते हुए कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना बाधित नहीं होनी चाहिए, बच्चों को समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलना पहली प्राथमिकता है। शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिवस के भीतर जिले के विद्यालयों का पुनः औचक निरीक्षण किया जाएगा। शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्थ करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने निर्देश दिये।