जिला मुख्यालय से 45 कि.मी. दूर स्थित कैम्प कोडलियार में चालू हुआ जियो का नया मोबाईल टॉवर।
नारायणपुर पुलिस के प्रयासों से अबुझमाड़ क्षेत्र में लगातार बढ़ी रही मोबाईल कनेक्टिविटी।
अबूझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर लगने से ग्रामीण अपने परिजनों से फोन में बात कर हो रहे है खुश।
ग्रामिणों के दैनिक जीवन में बेहतर संचार सेवाएं मिलेगी और उनके जीवन में सुधार आयेगा।
अब अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीण संचार सुविधा एवं इंटरनेट के माध्यम से लाभांवित होंगे।
सरकार के ‘‘नियदनेल्लानार’’ योजना का हो रहा है समग्र विस्तार।
🟪 दिनांक 02.07.2025 को नारायणपुर पुलिस के प्रयास से अबुझमाड़ क्षेत्र अन्तर्गत जिला मुख्यालय से करीब 45 कि.मी.दूर थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प कोडलियार में जियो का नया टॉवर लगाकर दूरसंचार व्यवस्था प्रारंभ किया गया है। कोडलियार में नया मोबाईल टॉवर लगने से आसपास क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है।
🟪 कोडलियार में मोबाईल टॉवर लगने से क्षेत्र में आसपास के लोगों को मोबाईल कनेक्टिविटी दूरसंचार व्यवस्था एवं इंटरनेट का लाभ मिलेगा जिसके माध्यम से लोग शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगे और देश-विदेश की घटनाओं एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
🟪 पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने कहा कि – अबूझमाड़ के अन्दरूणी क्षेत्र कोडलियार में मोबाईल टॉवर प्रारंभ हो गया है, यह स्थानीय निवासियों को बेहतर मोबाईल नेटवर्क कवरेज प्रदान करेगा। इससे स्थानीय निवासियों को दैनिक जीवन में बेहतर संचार सेवाएं मिलेगी और उनके जीवन में सुधार होगा। अब क्षेत्र के लोग अपने रिश्तदारों परिवारजनों से फोन में बात कर सकेंगे। हमे विश्वास है कि यह मोबाईल टॉवर अबूझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा और स्थानीय निवासियो को नए अवसर प्रदान करेगा।
🟪 नारायणपुर पुलिस आपकी सेवा मे यहां पर तैनात है, हमे अपना मित्र समझे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप लोग कभी भी कैम्प में आकर हमें बताएं। हमारे जवान सदैव आप लोगों की सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है। भारत एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रह