Social news

जिला मुख्यालय से 50 कि.मी. दूर स्थित है कैम्प ईरकभट्टी में चालू हुआ जियो 4जी का नया मोबाईल टॉवर।

जिला मुख्यालय से 50 कि.मी. दूर स्थित है कैम्प ईरकभट्टी में चालू हुआ जियो 4जी का नया मोबाईल टॉवर।

नारायणपुर पुलिस के अथक प्रयासों से अबुझमाड़ क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है मोबाईल कनेक्टिविटी।

अब संचार सुविधा एवं इंटरनेट के माध्यम से लाभांवित होंगे अबुझमाड़ के ग्रामीण।

सरकार के ‘‘नेयदनेल्लानार’’ योजनाओं का हो रहा है समग्र विस्तार।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.)के नेतृत्व जिला नारायणपुर पुलिस द्वारा अबूझमाड़ के पहुंचविहीन दुर्गम क्षेत्र में नवीन पुलिस कैम्प स्थापित कर शासन की नेयद नेल्लानार के विकास कार्याें को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप अंदरूनी क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, दूरसंचार, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 18.03.2025 को नारायणपुर पुलिस के अथक प्रयास से अबुझमाड़ क्षेत्र अन्तर्गत जिला मुख्यालय से करीब 50 कि.मी.दूर थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प ईरकभट्टी में जियो 4जी मोबाईल का नया टॉवर लगाकर दूरसंचार व्यवस्था प्रारंभ किया गया है। ईरकभट्टी में नया मोबाईल टॉवर लगने से इरकभट्टी, कच्चापाल, कानागॉव, इकमेटा आसपास क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है।

ईरकभट्टी में मोबाईल टॉवर लगने से इरकभट्टी, कच्चापाल, इकमेटा, कानागॉव एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को मोबाईल कनेक्टिविटी दूरसंचार व्यवस्था एवं इंटरनेट का लाभ मिलेगा जिसके माध्यम से लोग शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगे और देश-विदेश की घटनाओं एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) ने* क्षेत्र के ग्रामीणों से यह भी कहा कि नारायणपुर पुलिस आपकी सेवा मेें यहॉ पर तैनात है हमे अपना मित्र समझे किसी प्रकार से कोई समस्या आने पर आप लोग कभी भी कैम्प में आकर हमें बताए। हमारे जवान सदैव आप लोगों की सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है। भारत एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं रोजगार के अवसरों के बारे में ग्रामीण को जागृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *