Crime

प्रेमी ने ही की प्रेमिका की हत्या

जगदलपुर / त्रिवेणी परिसर मे आज प्रेसवार्ता रखी गई जिस तारतम्य में दिनांक 07.06.2024 को ग्राम जुनावनी का कोटवार कमलोचन के माध्यम से थाना बकावण्ड को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जुनावनी जंगल में एक अज्ञात महिला का शव सडे गले हाल में पड़ा है कि सूचना पर घटना स्थल ग्राम जुनावनी जंगल में पहुंचकर देखे कि एक अज्ञात महिला का शव सड़े गले हालत में एक सरई झाड़ के नीचे लावारिस चित हालत में पड़ी थी उक्त सूचक कमलोचन बघेल पिता दषमू बघेल ग्राम जुनावनी के समक्ष मर्ग 18/2024 धारा-174 जॉ० फौ० कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

मर्ग कायमी पश्चात से उक्त अज्ञात महिला का पता साजी कर शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा था, पता साजी दौरान अज्ञात महिला का पता जगदलपुर सरदार बल्लभ भाई पटेल जगदलपुर का रहना पता चला जिसका थाना बोधघाट में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया गया था उक्त महिला के परिजना से पूछताछ करने पर अज्ञात मृतक महिला का नाम शांति बघेल पति लकीराम बघेल जाति माहरा साकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल जगदलपुर का रहने वाली बताये, जो दिनांक 29.5.2024 से घर से बाहर रहना बताये जो संदिगध आरोपी मोहन भक्तो के साथ प्रेम संबंध होना बताये। बाद डॉ० द्वारा पी०एम० रिपोर्ट को क्यूरी कराये जाने से अज्ञात महिला का गला घोटने से मृत्यु होना लेख किये जाने से कृत्य धारा-302 भादवि का अपराध का होना पाये जाने से अपराध क्र० 38/2024 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया।

विवेचना दौरान लगातार पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे के दिशा निर्देश एवं पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बकावण्ड छत्रपाल सिंह कंवर के नेतृत्व में लगातार संदिगध आरोपी मोहन भक्तो का पता साजी किया गया जो उड़िसा जयपुर होना पता चलने पर तत्काल हम० राह स्टाफ के रवाना होकर जयपुर उड़िसा पहुंचकर संदिगध आरोपी मोहन भक्तो के मोबाईल लोकेशन में जाकर घेराबंदी कर पकड़े, पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया मृतिका के साथ इसका प्रेम संबंध था जो आरोपी के ऊपर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी चूँकि आरोपी विवाहित है अतः मृतिका को रास्ते से हटाने के लिए घटना को अंजाम देकर अपराध करना कबूल किया एवं घटना दिनांक को प्रयुक्त एक नग ओपो कम्पनी का मोबाईल, एक हीरो स्प्लेंडर काला नीला रंग क्र0 CG 17 KM 6781 घटना दिनांक का पहना हुआ एक काले रंग का पेन्ट व सफेद रंग का गमछा लाईनदार को केन्दुगुड़ा उड़िसा में आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया एवं आज दिनांक 19.06.20224 के 12:20 बजे गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *