जितेंद शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा 3 अपराधियों को दुर्ग जिले से गिरफ्तार कर नारायणपुर पुलिस को सौंपने की आधिकारिक पुष्टि की*
नारायणपुर में कांग्रेसी नेता विक्रम बैस के हत्या मामले में बड़ा अपडेट तीन लोगों को दुर्ग पुलिस ने लिया हिरासत में दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसकी की पुष्टि आरोपीयो से हो रही हे पूछताछ जल्द होगा मामले का खुलासा*
विक्रम बैस हत्याकांड आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया, शार्प शूटर से सुपारी देकर कराया गया हत्या, हत्या के दौरान हत्या का वीडियो बनाकर हत्या करवाने वाले को भेजा गया l*
हत्याकांड का कनेक्शन दुर्ग एवं बिलासपुर जिले से जुड़ा है।*
सुपारी देने वाला एवं उसका सहयोगी एक साथी जिला नारायणपुर से ही है।*
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी, आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है*