न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर। शहर के लालबाग स्थित चित्रांश कायस्थ समाज भवन में उत्कल करण समाज की बैठक हुई। बैठक में समाज के वरिष्ठ जन मौजूद थे। इसके साथ ही समाज के महिला प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पद का दायित्व झरना मोहंती को दिया गया है। वहीं सावित्री महापात्र को उपाध्यक्ष, अलका दास को सचिव, उषा दास व आरती पटनायक को सहसचिव, तुलसी दास व नेहा दास को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया।
कार्यकारिणी सदस्यों में मधुस्मिता दास, जयश्री दास, प्रभाती, ममता मोहंती, मेघा दास को शामिल किया गया है। इस दौरान समाज के अध्यक्ष सुनील दास, उपाध्यक्ष देवेंद्र महापात्र, सचिव अनिल दास, कोषाध्यक्ष राधामोहन दास ने समाज के बारे में बताते हुए महिलाओं को नेतृत्व की भूमिका देने महिला प्रकोष्ठ का गठन करने की बात कही।