सुशासन तिहार में मिला जीवन साहू को स्ट्रीट लाईट की सुविधा
अब स्ट्रीट लाईट की प्रकाश से बच्चे आंगन में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे
नारायणपुर, 18 अप्रैल 2025 छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जनकल्याण और सुशासन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की यह अभिनव पहल नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान किया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी समीक्षा और जिला प्रशासन तथा जनता के बीच सशक्त संवाद भी साकार हो रहा है।
इसी कड़ी में नारायणपुर के वार्ड क्रमांक 10 मुरियापारा निवाषी जीवन साहू के द्वारा सुशासन तिहार में स्ट्रीट लाईट के लिए आवेदन किया गया। जीवन साहू ने बताया कि नगर पालिका द्वारा मुनादी के माध्यम से मुझे ज्ञात हुआ कि राज्य सरकार द्वारा 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोग अपनी समस्या का निदान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी मिलते ही मैंने भी 09 अप्रैल को समाधान पेटी में आवेदन जमा किया। मेरे घर के बाहर लगे स्ट्रीट लाईट जो कुछ दिनों से ख़राब हो गया था। उसे नगर पालिका क्षेत्र में जाकर सुसाशन तिहार के अंतर्गत आवेदन जमा किया, जिसके तहत नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए 09 अप्रैल को ही मेरे घर के सामने स्ट्रीट लाईट को रिपेयर किया गया, जिससे मेरी समस्या का निदान हो गया, अब स्ट्रीट लाईट की प्रकाश से मेरे बच्चे आंगन में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। मैं राजमिस्त्री का कार्य करता हूं मेरे परिवार में चार सदस्य है, राजमिस्त्री के कार्य से ही जीवन यापन व्यतित कर रहा हूं। सुशासन तिहार में मैं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के लिए आवेदन भी किया हूं। नगरपालिका अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री आवास भी शीघ्र स्वीकृत किए जाने की आश्वासन दिया गया है।
इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं साथ ही नगर पालिका के अधिकारी और उनके कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं।