रायपुर। जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली । उन्होंने विभागीय कामकाज की प्रगति की जानकारी ली।
जी आर चुरेंद्र रिटायर हुए – छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के सचिव जी. आर. चुरेंद्र को आज भावभीनी विदाई दी गई। वर्ष 2003 बैच के आईएएस चुरेंद्र को राज्य शासन ने सरगुजा संभागायुक्त के पद पर पदस्थ किया है। आयोग कार्यालय में राज्य सूचना आयुक्त मनोज कुमार त्रिवेदी, धनवेंद्र जायसवाल ने चुरेंद्र को स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सूचना आयोग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।