Social news

विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का किया गया आयोजन ग्रामीणों ने मांग समस्या एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए

विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का किया गया आयोजन

ग्रामीणों ने मांग समस्या एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए

नारायणपुर, 30 अप्रैल 2025 ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से आज विकासखण्ड नारायणपुर के सभी ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर प्रतिष्ठा मंमगाईं के निर्देशानुसार जनचौपाल में नोडल अधिकारियों की ड््यूटी लगाई थी सभी नोडल अधिकारियों ने निर्धारित ग्राम पंचायतो के जनचौपाल में उपस्थित हो कर आवेदनों को लेकर समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। जनचौपाल कार्यक्रम क्लस्टर गरांजी, रेमावण्ड, धौड़ाई, बेनूर, पालकी, बड़ेजम्हरी, हलामीमुंजमेटा तथा छोटेडोंगर सहित विकासखण्ड के सभी क्लस्टरों के ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास, बोर खनन्, पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को बेझिझक जनचौपाल में उपस्थित अधिकारियों को प्रस्तुत किया गया।


कलेक्टर ममगाईं द्वारा जनचौपाल की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद व ग्राम पंचायत स्तरीय ड्यूटी लगाई गई अधिकारियों को जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत के जनचौपाल में प्राप्त हुए आवेदनों की जनकारी जिला पंचायत के उपसंचालक, पंचायत शाखा में अनिवार्य रूप से एक दिन पश्चात् प्रस्तुत किया जाएगा। अधिकारी अपने-अपने निर्धारित ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं का अवलोकन किया गया। जनचौपाल में प्राप्त जनसुनवाई से संबंधित मुद्दों को शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है। जिला प्रशासन के इस पहल से ग्रामीणों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिला एवं सरकार के प्रति लोगो में विश्वास बढ़ी है। विकासखण्ड नारायणपुर अतंर्गत सभी 76 ग्राम पंचायत में जनचौपाल के आयोजन से लोगो में अपनी समस्या को आसानी से बताने में सुविधा मिली जिससे लोगो में उत्साह देखने को मिली। ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *