ओरछा विकासखण्ड के 36 ग्राम पंचायतों में जनचौपाल आयोजित
ग्रामीणों ने खुलकर किए मांगों और समस्या से संबंधित आवेदन
नारायणपुर, 02 मई 2025 ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से जिले के सभी 112 ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज ओरछा विकासखण्ड के 36 ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार जनचौपाल में नोडल अधिकारियों की ड््यूटी लगाई थी।
सभी नोडल अधिकारियों ने निर्धारित ग्राम पंचायतों के जनचौपाल में उपस्थित होकर ग्रामीणों से मांगों, समस्याओं और शिकायतों से संबंधित आवेदनों को लिया और त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया। जनचौपाल कार्यक्रम क्लस्टर कोहकामेटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पांगुड, आदनार, मुरनार, गारपा, घमण्डी, कोहकामेटा, कंदाडी, झारावाही, कच्चापाल, कुंदला, कोंगे, मेटानार, गोमे एवं क्लस्टर कोडोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेड़नार, पदमकोट, कुतुल, कलमानार, कोडोली एवं कस्तुरमेटा, धुरबेड़़ा तथा क्लस्टर ओरछा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोमागाल, ओरछा, गुदाड़ी, मुरूमवाड़ा, लंका, पिड़ियाकोट, डूंगा, आदेर, कोडोली, थुलथुली, पोचावाड़ा, हान्दावाड़ा, मंडाली, जाटलूर, हिकुल, ढोडरबेड़ा एवं रेकावाया में आयोजित किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, बोर खनन्, पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी मांगों और समस्याओं को जनचौपाल में उपस्थित अधिकारियों को प्रस्तुत किया गया।कलेक्टर ममगाईं द्वारा जनचौपाल की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद व ग्राम पंचायत स्तरीय ड्यूटी लगाई गई अधिकारियों को जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत के जनचौपाल में प्राप्त हुए आवेदनों की जनकारी जिला पंचायत के उपसंचालक, पंचायत शाखा में अनिवार्य रूप से एक दिन पश्चात् प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों द्वारा अपने-अपने निर्धारित ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं का अवलोकन किया गया। जनचौपाल में प्राप्त जनसुनवाई से संबंधित मुद्दों को शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है।
जिला प्रशासन के इस पहल से ग्रामीणों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिला एवं सरकार के प्रति लोगांे में विश्वास बढ़ी है। विकासखण्ड ओरछा अतंर्गत सभी 36 ग्राम पंचायत में जनचौपाल के आयोजन से लोगांे में अपनी समस्या को आसानी से बताने की सुविधा मिली जिससे लोगांे में उत्साह देखने को मिला। ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के अवसर पर सरपंच, सचिव सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।