जन अधिकार मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा आज जगदलपुर में खाद्य सुरक्षा निरीक्षक को एक्सपायरी डेट के बावजूद दुकानों पर बिक रहे उत्पादों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। यह देखने में आया है कि कुछ दुकानदार उत्पादों की एक्सपायरी डेट खत्म होने बाद भी उनकी बिक्री कर रहे हैं जिसके कारण नागरिकों की जान को खतरा बना हुआ है ऐसे लोग चंद रुपयों के लालच में लोगों के जीवन से खेल रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीप्ती तिवारी, जिला अध्यक्ष शोभा गंडोत्रा,विधान सभा अध्यक्ष योगेश पाणीग्राही, जिला उपाध्यक्ष फूलमती कोडियाम, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।