न्यूज़ बस्तर की आवाज@जगदलपुर, 23 जुलाई 2023 / आज जन अधिकार मोर्चा के द्वारा मतदाता के साथ चिंतन नामक अभियान जगदलपुर के वीर सावरकर वार्ड में चलाया गया जिसके अंतर्गत आगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया और उनसे विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। मतदाताओं ने अपनी अपनी समस्याओं को बताया। मतदाताओं के मन में जनप्रतिनिधियों को लेकर भारी गुस्सा है और उनका कहना है कि जनप्रतिनिधि वोट लेने तो आते हैं लेकिन उसके बाद यहां कोई भी नहीं आता। वार्ड के लोगों की समस्याओं में प्रमुख रूप से सड़क, पानी, आवास, यह मुख्य समस्याएं हैं। जन अधिकार मोर्चा की टीम में मतदाता के साथ चिंतन अभियान में प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें कर्मवीर सिंह जादौन, देवकी तिवारी, रवि तिवारी, जोगेश्वरी राव, कमला साहू, किरण देवांगन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

