Latest update

जन अधिकार मोर्चा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग(EWS) के लिए छत्तीसगढ़ में १०% आरक्षण लागू करने के लिए दिया गया ज्ञापन

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 26 जनवरी 2024/ जन अधिकार मोर्चा के द्वारा आज जगदलपुर में माननीय मुख्यमंत्री जी को आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग(EWS) के लिए 10% आरक्षण व्यवस्था को छत्तीसगढ़ में भी लागू करने के लिए ज्ञापन दिया गया।

यह 10% की आरक्षण व्यवस्था बीजेपी शासित सभी राज्यों में पहले से लागू है साथ ही केंद्र में भी लागू है परंतु कांग्रेस सरकार ने इसको खत्म कर दिया था जिसको दोबारा से लागू करने की आवश्यकता है तभी सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा धरातल पर लागू हो पाएगा। 2019 में केंद्र सरकार के द्वारा संविधान में संशोधन करके आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को भी 10% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी कर्मवीर सिंह जादौन,प्रदेश उपाध्यक्ष दीप्ती तिवारी,विधान सभा अध्यक्ष योगेश पाणीग्राही, जिला संयोजक रवि तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष शिवा स्वर्णकार जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *