न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर/ जन अधिकार मोर्चा के द्वारा आज जगदलपुर में प्रतापगंज पारा स्थित कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें एक महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि आगामी दिसंबर माह से पूरे प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों में गांव स्तर पर ‘समस्या समाधान’ नामक अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत सभी लोगों की समस्यायों का निराकरण प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर कराया जाएगा। साथ ही मीटिंग में धर्मवीर दुबे को जिला बस्तर से जिला सचिव नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी कर्मवीर सिंह जादौन,प्रदेश उपाध्यक्ष दीप्ती तिवारी,प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह गौतम,जिला अध्यक्ष शोभा गंडोत्रा,जिला उपाध्यक्ष कमला राठौर,जिला सचिव किरण देवांगन,जिला मीडिया प्रभारी राहुल पांडे,विधान सभा अध्यक्ष योगेश पाणीग्राही, जिला उपाध्यक्ष फूलमती कोडियाम, जिला सचिव रवि तिवारी,आसना से गांव अध्यक्ष गणेश सेठिया व सदस्यों में रंजीता खोरा, पदमा जी उपस्थित रहे।