न्यूज़ बस्तर की आवाज@जगदलपुर इसमें आयुक्त महोदय से कहा गया कि यह बहुत ही गंभीर विषय है जिसके कारण शहर के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शहर में जगह-जगह सडक़ों पर गाय बैठी रहती हैं जिनके कारण सड़क दुर्घटना होती रहती हैं इसमें शहर के नागरिकों और गाय दोनों को ही चोट पहुँचती है। जिस देश में गाय की पूजा की जाती है उस देश में गायों को रोड पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है सरकार की योजना का लाभ भी गाय माता को नहीं मिल पा रहा है। आवारा कुत्तों ने तो नाक में दम करके रख दिया है किसी को भी काट लेते हैं और नोच-नोच कर घायल भी कर देते हैं अभी कुछ समय पूर्व हैदराबाद में तो कुत्तों ने एक चार वर्ष के मासूम की जान ले ली अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो ऐसी दुर्घटना जगदलपुर में भी हो सकती है। उपरोक्त समस्या के संबंध में कार्यवाही करने का आश्वासन आयुक्त महोदय ने दिया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह गौतम, दीप्ती तिवारी, ओमप्रकाश सिंह ,शोभा गंडौत्रा, शिवा स्वर्णकार,शयाम स्वर्णकार,फूलमती कुडियाम,संतोष विशवकर्मा, गणेश सेठिया, योगेश पाणीग्राही एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।