जन अधिकार मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा आज जगदलपुर में दलपत सागर के निकट कृष्ण मंदिर के सामने 1100 मिट्टी के दीपकों का निशुल्क वितरण किया गया। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब संगठन के द्वारा निशुल्क दीपक बांटे गए हैं। जन अधिकार मोर्चा के द्वारा यह पहल वर्ष 2021 में शुरु की गई थी।
इस पहल का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करना है ताकि लोग स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें इससे देश के लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।साथ ही यह भी बताना है कि दीपावली दीपों का त्यौहार है इस त्यौहार पर इलेक्ट्रोनिक लाइट की जगह ज्यादा से ज्यादा दीप प्रज्ज्वलित किए जाएं। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी कर्मवीर सिंह जादौन,प्रदेश उपाध्यक्ष दीप्ती तिवारी, प्रदेश संयोजक आरती सिंह, जिला सचिव किरण देवांगन, जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी , जिला सचिव रंजीता खोरा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।