सफलता की कहानी
सुशासन तिहार से हुआ जय सिंह के सोलर पंप का सुधार कार्य परिवार और पड़ोसियों को मिलने लगा पानी की सुविधा
नारायणपुर 28 अप्रैल 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया, जिसमें 8 से 11 अप्रैल तक आम नागरिकों की समस्याएं समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त की गईं। इन समस्याओं के त्वरित समाधान ने शासन में जनविश्वास को और भी सशक्त मिला है। सुशासन तिहार में जिले के ग्राम पंचायत खड़कागांव के आश्रित ग्राम खैराभाट निवासी जयसिंह दुग्गा की वर्षों पुरानी परेशानी का समाधान भी संभव हो सका। जयसिंह ने समाधान पेटी में आवेदन डालकर अपने सोलर पंप की मरम्मत की मांग की थी, जो लंबे समय से खराब पड़ा था और पूरे परिवार और पड़ोसियों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जयसिंह की इस गुहार को गंभीरता से लेते हुए क्रेडा विभाग ने त्वरित कार्यवाही की और कुछ ही दिनों में सोलर पंप की मरम्मत कार्य पूरा किया गया।
इसका सकारात्मक असर न केवल जयसिंह के परिवार पर पड़ा, बल्कि उनके पड़ोसियों को भी जल सुविधा मिलने लगी। गर्मी के इस मौसम में पानी की उपलब्धता ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। गाँव के अन्य लोग भी सुशासन तिहार को एक अनूठा और प्रेरणादायक प्रयास मानते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को कोटि-कोटि धन्यवाद दे रहे हैं।