Inspection Latest update Politics Social news Special Story

बस्तर से दिल्ली का हवाई सफर सिर्फ ढाई हजार में, जानें कब से

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर। बस्तर की बहुप्रतिक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। शहर से दिल्ली की फ्लाइट 12 मार्च को शुरू हो रही है। एलायंस एयर की यह फ्लाइट जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को फ्लाइट यहां से उड़ान भरेगी। जगदलपुर से यात्री 4 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे। इस सेवा की खास बात यह है कि आने वाले तीन साल तक बस्तर के लोग इस फ्लाइट से बेहद किफायदी दर पर सफर कर पाएंगे। एलायंस प्रबंधन के अनुसार फ्लाइट का शुरुआती किराया 2499 रुपए तय किया गया है। शुरुआती 35 सीट तक के यात्री इतनी रकम देकर दिल्ली पहुंच जाएंगे। इसी तरह जबलपुर जाने वालों को महज 1500 रुपए देने होंगे। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत यात्रियों को सब्सिडी मिल रही है। इसलिए टिकट की कीमतें कम हैं। रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत फ्लाइट इस सेक्टर में उड़ान भरेगी। जगदलपुर से दिल्ली पहुंचने में पहले लोगों को 30 से 32 घंटे का समय ट्रेन से लगता था। अगर रायपुर से फ्लाइट ले भी लें तो किराया काफी ज्यादा होता है। इस तरह देखें तो बस्तर के लोगों को एक बड़ी सौगात मिल गई है। कम समय में कम किराया देते हुए लोग फ्लाइट का सफर कर पाएंगे।

जगदलपुर से अभी एलायंए एयर हैदाराबाद-जगदलपुर-रायपुर के बीच उड़ान भर रही है

आचार संहिता की वजह से अटका मामला, सिंधिया ने किया पोस्ट
इस फ्लाइट की शुरुआत मार्च के शुरुआती सप्ताह में होने वाली थी। आचार संहिता की वजह से मामला अटका हुआ था। माना जा रहा है कि 12 मार्च को शाम तक आचार संहिता लग सकती है इससे पहले केंद्र सरकार बस्तर के लोगों को यह बड़ी सौगात देने जा रही है। रविवार को फ्लाइट शुरू होने की तारीख की आधिकारिक घोषणा से एक दिन पहले शनिवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए इस बात की घोषणा कर दी थी कि जल्द ही बस्तर से यह सेवा शुरू होने वाली है।

जबलपुर में 30 मिनट के लेओवर के बाद दिल्ली पहुंचेंगे
एलायंस एयर ने फ्लाइट का जो शेड्यूल तय किया है उसके अनुसार फ्लाइट दिल्ली से आते और यहां से जाते समय जबलपुर में 30 मिनट का लेओवर लेगी यानी वह रुकेगी। इसके बाद ही फ्लाइट दिल्ली के लिए रवान होगी। यहां से सफर का कुल समय ४ घंटे होगा। सप्ताह में दो दिन फ्लाइट इसी शेड्यूल पर ऑपरेट होगी।

शुरुआत सोमवार को, बाकी दिन मंगलवार और शुक्रवार को संचालन
फ्लाइट का उद्घाटन समारोह आचार संहिता लगने की संभावनाओं की वजह से सोमवार को तय किया गया है। इसके बाद हर दिन फ्लाइट मंगलवार और शुक्रवार को ही यहां से रवाना होगी। जगदलपुुर में होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सीएम भी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ सकते हैं।

फ्लाइट का यह होगा शेड्यूल
एलायंस एयर के स्टेशन इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि फ्लाइट नंबर 693 सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली से सुबह 7.30 बजे जगदलपुर के लिए टेकऑफ होगी और 9.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहां 30 मिनट का स्टॉपेज लेकर फ्लाइट 10.15 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरकर 11.35 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। दोपहर 12 बजे जगदलपुर से टेकऑफ करेके 1.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यहां फिर 30 मिनट का स्टॉपेज लेकर फ्लाइट 1.55 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और वहां दोपहर 3.55 बजे पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *